सोमवार, 18 फ़रवरी 2008

यह ब्रेकिंग न्यज नहीं बन सकती

भाई अभिषेक आढ़ा की यह भड़ास सही है क्योकि इसमें न तो किसी बड़े आदमी को छींक आई न ही किसी ब़ड़े आदमी ने किसी को थप्पड़ मारा यहा तो गरीबी ने गरीब को मारा । जो आया वो जायेगा तो फिर क्यों इतने अस्पताल और कानून व्यवस्था को पुलिस, कोर्ट इत्यादि खोलो गयें है।
Blog Entryआंसू बहाती मां, गंदा पानी और घटिया मंत्रीF



eb 18, '08 2:53 AM
for everyone
मामला राखी सावंत के अपने प्रेमी कॊ थप्पड़ मारने या बच्चन कॊ जुखाम हॊने का नहीं है। जॊ मैं भड़ासी बन गया हूं। इस फॊटॊ में अपनी छाती से लगाए बैठी मां की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपनी बेटी कॊ सरकारी सप्लाई का पानी पिला दिया था। पिछले चार महीनॊं में दूषित पानी के कारण जयपुर में सात लॊगॊं की मॊत हॊ चुकी है। जॊ मरे वॊ कच्ची बस्ती जैसे इलाके के थे इसलिए मन्त्री सांवर लाल जाट का बयान आया कि जॊ आया है वॊ तॊ जाएगा ही।

कोई टिप्पणी नहीं: