शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2013
मुझको नवल उत्थान दो,
माँ सरस्वती वरदान दो।
माँ सरस्वती वरदान दो।
मुझको...................
माँ शारदे हँसासिनी, वागेश वीणा वादिनी
मुझसो अमर स्वर दान दो।
माँ सरस्वती वरदान दो।
मुझको...................
निश्काम हो मन कामना, मेरी सफल हो साधना
नव गीत लय नव तान दो
माँ सरस्वती वरदान दो।
मुझको...................
मम् बुद्धि ह्रदय पवित्र हो, मेरा महान चरित्र हो
विद्या विनय वरदान दो
माँ सरस्वती वरदान दो।
मुझको...................
यह विश्व ही परिवार हो, सबके लिए सम प्यार हो
आदर्श लक्ष्य महान हो
माँ सरस्वती वरदान दो।
मुझको...................
मुझ अमर स्वर दान दो
नव गी लय नव तान दो,
कर दूर सब अग्यान दो
विद्या विनय वरदान दो
आदर्श लक्ष्य महान दो
माँ सरस्वती वरदान दो।
मुझको...................
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें