बुधवार, 21 अगस्त 2013
पाकिस्तान के होश उड़ाने वाले इस विकांत से मिलये।
बुधवार, 31 जुलाई 2013
कमाल का फो
फोटोग्राफर का कमाल,
आज एक फोटो खिचाई सरकारी कार्य हेतु जरुरी थी। जब फोटो लेने गया तो दुकानवाले यह थमा दी बोला एक खास तरह का कैमरा है। जो आदमी अन्दर से जैसा होता है फोटो वैसी ही आती है। बस आपकी फोटो खींच कर उद्घाटन किया है। अब बताइये इसको किस पहचान पत्र के लिए लगाऊँ।
http://sdrv.ms/19wTVBT
शुक्रवार, 1 मार्च 2013
क्या आपको खुलकर शौच होता है। कुछ टेस्टः (1) 2-3 तीन मिनट का समय लगना चाहिये। (2) भूरा/बादामी रंग का हो (3) पके केले के आकार तथा कड़ेपन का हो साथ ही (4) किसी तरह की दुर्गन्ध नहीं होनी चाहिये। http://www.samidirect.com/products/toxiflush/
शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2013
मुझको नवल उत्थान दो,
माँ सरस्वती वरदान दो।
माँ सरस्वती वरदान दो।
मुझको...................
माँ शारदे हँसासिनी, वागेश वीणा वादिनी
मुझसो अमर स्वर दान दो।
माँ सरस्वती वरदान दो।
मुझको...................
निश्काम हो मन कामना, मेरी सफल हो साधना
नव गीत लय नव तान दो
माँ सरस्वती वरदान दो।
मुझको...................
मम् बुद्धि ह्रदय पवित्र हो, मेरा महान चरित्र हो
विद्या विनय वरदान दो
माँ सरस्वती वरदान दो।
मुझको...................
यह विश्व ही परिवार हो, सबके लिए सम प्यार हो
आदर्श लक्ष्य महान हो
माँ सरस्वती वरदान दो।
मुझको...................
मुझ अमर स्वर दान दो
नव गी लय नव तान दो,
कर दूर सब अग्यान दो
विद्या विनय वरदान दो
आदर्श लक्ष्य महान दो
माँ सरस्वती वरदान दो।
मुझको...................
सदस्यता लें
संदेश (Atom)