गुरुवार, 2 जून 2011

मेकमाई ट्रिप साइट का ----------


कल मैने makemytrip site वायुयान के 4 टिकट पोर्टब्लेयर से कानुपर के बुक कराये मेरी बैक से रुपये निकलजाने के बाद संदेश आया कि तकनीकी कारणो से आपका टिकट नहीं बन सका है। आपका रुपया दो कार्यदिवस में वापस कर दिया जायेगा । इस तरह से लगातार दो बार हुया और 43156 X 2 रुपये मेरे खाते से निकल गये दोनो बार एक ही संदेश मिला। जब टेलीफोन न.1-800-11-8747 पर बात की गयी तो कहा गया कि दो कार्य दिवस में आपका पैसा वापस कर दिया जायेगा इसके अलावा और कुछ नहीं किया जा सकता है। आप फिर से टिकट बुक करियें।
मेरे सवालः-
1. क्या किसी के पास इतना रुपया है कि लगातार किसी साइट को देता रहे।
2. रुपया खाते से तभी निकले जब टिकट कंफर्म हो न कि पहले पैसा लो तब देखो कि टिकट है या नहीं।

मुझे तो साइट ने कंगाल कर दिया है। अब न तो मेरे पास इतना पैसा ही कि कहीं और से टिकक बुक करा सकूँ। जबकि किराया दिनप्रतिदिन घटता बढ़ता रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं: