शुक्रवार, 25 जनवरी 2008

क्यो होता है

जब पानी बरसे या कड़ाके की ठंड में अतिक्रमण विरोधी अभियान
जब त्योहार पास हो तो दो पहिया वाहनो का चेकिंग अभियान
जब किसी पत्रकार पर हमला हो तो पत्रकारों का विरोध अभियान
अजीत

सोमवार, 21 जनवरी 2008

आज कुछ नहीं लिखूंगा

सोच रहा हूँ आज कुछ न लिखुं, क्योंकि जब कुछ लिखने की सोचता हूँ तो क्या लिखूं, क्यों लिखुं, कब लिखूं, कहां लिखू ,कौन पढ़ेगा, कौन आगे बढ़ेगा जैसे सवाल दिमाग में आकर पहले ही से खराब दिमाग को और खराब कर देते हैं इसलिए आज कुछ नहीं लिखूंगा। आज कुछ नहीं लिख कर ही अपनी भड़ास निकालुंगा।वैसे भी भड़ास तो कोई न कोई कहीं न कहीं,कभी न कभी, किसी न किसी पर निकालता ही रहता है और भड़ास निकाल कर भड़ासी बनता है आज कुछ न लिखकर किसी भड़ासीकी निकाली हुई भड़ास को ही अपनी भड़ास मान लुंगा। यदि किसी भड़ासी का भड़ास पर कापीराइट हो तो कृपया पहले ही बता दे क्योंकि जिस तरह से कुछ नही लिखूंगा उसी तरह से कुछ रायल्टी भी नहीं दूंगा क्यों अरे भाई मेरी मर्जी। यदि मांगी तो फिर भड़ास निकालूगा पर दूंगा नहीं नही आज कुछ लिखूगां। हां यदि कोई अपने कमेंट देना चाहता हो तो ले लूंगा । ले सब लूंगा चाहे गाली ही क्यो न हो वैसेभी हमारे कुछ भड़ासी साथी गाली बहुत अच्छी देते है। सोच रहा हूँ एक गाली नाम से क्यों न एक नया ब्लाग ही शुरु किया जाये । बैसे आज कुछ लिखने का मन नहीं है । भड़ासी भाई माफ करें।
जय भड़ास
अजीत

मांसाहीरी ध्यान दे

कृपया इसको जरुर देखे

मंगलवार, 15 जनवरी 2008

बेईमानी को ढ़ूढ़ रहा हूँ।


आज कल बहुत घपले हो रहे हैं जरा सड़क की क्वालिटी चेक कर लूँ।

बुधवार, 9 जनवरी 2008

कब पैदा हुई भड़ास

जब जब बॉस ने डॉटा,
बीबी ने धिक्कारा,
दोस्त ने दगा किया
बच्चो ने अलग वसेरा बनाया
मोहब्बत में धोखा खाया
बाजार में ठगा गया

कैसे निकाली भडास
बॉस की पीछे भुनभना के
दारु पी कर
गाली गलोज कर के
भड़ासी बनकर

गुरुवार, 3 जनवरी 2008

Gish Plan

View Attrated GISH Plan thing how can you earn money and How you place order for get home all your FMCG requirement.

GISH on line shoppe world

Enjoy something difference while shopping on FMCG Branded producted by three simple steps.


1. Place your order on toll free phone No.1800-11-4474 from any place in India to any place in India.

2. On enquiring about referral ID tell 37687 & name Savita Mishra then your Name and address with telephone No. Place your FMCG order. Your order will be executed and delivered within 3-72 hours. Avail a flat 5% discount of your billing amount.

3. On delivery check everything in intact and if found not upto the mark please return the same to the delivery person and pay for the rest of the order to the delivery person.

For more details Pleaes contact :09335432733

मंगलवार, 1 जनवरी 2008