शनिवार, 28 जुलाई 2012

सभी मित्रों को बडे हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूँ कि आज मैं 500 ग्राम अरहर दाल 250ग्राम आलू, 100 चीनी बाजार खरीद लाया हूँ । इसको 4 हफ्ते चलाने का मेरा लक्ष्य है। सभी आगुंतक मित्रो से निवेदन है। कि मेरे इस लक्ष्य को साधने में सहयोग करें।
सभी मित्रों को बडे हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूँ कि आज मैं 500 ग्राम अरहर दाल 250ग्राम आलू, 100 चीनी बाजार खरीद लाया हूँ । इसको 4 हफ्ते चलाने का मेरा लक्ष्य है। सभी आगुंतक मित्रो से निवेदन है। कि मेरे इस लक्ष्य को साधने में सहयोग करें।

गुरुवार, 19 जुलाई 2012

बागवान और बच्चे

http://ajitkumarmishra.blogspot.com/logout?d=http://www.blogger.com/logout-redirect.g?blogID%3D6495873790563591772 आज (19.07.2012) को दैनिक जागरण कानपुर संस्करण में एक खबर पढ़ी के बागवान को छोड़ गये लावारिस। यह घटना यानी 18.07.2012 की है। इसी दिन मेरे ब्लाक में एक कुतियां के 7 बच्चो में से एक की मृत्यु हो गयी। उसको बचाने के लिए उसने हर वो प्रयास किया जो एक जानवर एक माँ कर सकता था। जहाँ से उसे रोटी मिल जाती था हर उस दरवाजे पर उसको रखा, कुछ देर के लिए धूप में रखा, लगाता चाटती रही। पर जब न बचा सकी तो कल से आजतक बिल्कुल चुपचाप पड़ी रही न किसी का दिया खाना ही खाया न ही जिनको देखकर पूंछ हिला कर प्रेम प्रकट करती वो ही किया। इस घटना से बार सोचता हूँ कि जैसे लोग बुजर्ग माँ बाप को कहीं छोड़कर चले जाते है कुछ झंझटों से बचने के लिए। अगर इस दुनिया में माँ बच्चे पालने के झंझट से मुक्ति पाने के लिए बच्चो को छोड़ने लगी तो इस प्रकृति एवं समाज का क्या होगा।